Govt PG College, Bazpur

 gdcbazpur@rediffmail.com      05949-282140

आइक्यूएसी द्वारा प्राध्यापकों हेतु अभिविन्यास कार्यक्रम आयोजित

आइक्यूएसी द्वारा प्राध्यापकों हेतु अभिविन्यास कार्यक्रम आयोजित किया
आज राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बाजपुर के आइक्यूएसी सेल के द्वारा प्राध्यापकों हेतु अभिविन्यास कार्यक्रम प्राचार्य की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के आइक्यूएसी सेल के समन्वयक डॉक्टर आदर्श चौधरी ने प्राध्यापकों को आगामी वर्ष में विभाग स्तर, महाविद्यालय स्तर पर होने वाले कार्यक्रम एवं पाठ्यक्रम को किस प्रकार पूर्ण कर मूल्यांकन करने तथा उनकी समस्त पत्रावलीओं के विषय में जानकारी दी। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय में सांस्कृतिक ,राष्ट्रीय सेवा योजना, एनसीसी एवं रोवर रेंजर के माध्यम से होने वाले कार्यक्रम जिनका उपयोग महाविद्यालय में प्रस्तावित नैक तथा छात्र छात्राओं के विकास के लिए किस प्रकार हो सकता है तथा यह क्यों आवश्यक है इस पर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम की अध्यक्ष एवं प्राचार्य डॉक्टर मनुहार आर्य के द्वारा अध्यक्षीय उद्बोधन में प्राध्यापकों को पठन-पाठन एवं अन्य कार्यक्रमों को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग एवं नैक के मानको के अनुसार कराने का आग्रह किया ताकि भविष्य में महाविद्यालय को नैक के माध्यम से उच्च ग्रेड प्राप्त हो सके। इस अवसर पर डॉ कुमार विमल लखटकिया डॉ बीके जोशी डॉ विकास रंजन डॉ दर्शना पंत डॉ मनप्रीत डॉ अतुल उपरेती डॉ जया कांडपाल डॉ सूरजपाल सहित समस्त प्राध्यापक उपस्थित रहे

error: Content is protected !!