Govt PG College, Bazpur

 gdcbazpur@rediffmail.com      05949-282140

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बाजपुर में ‘सड़क सुरक्षा सप्ताह’ विषय पर एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया

प्रेस विज्ञप्ति : दिनांक: 06 सितंबर 2023

बाजपुर : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बाजपुर और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में ‘विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर’ के अंतर्गत ‘सड़क सुरक्षा सप्ताह’ विषय पर एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री सचिन कुमार पाठक ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कानूनी जागरूकता, रोड सेफ्टी, सड़क सुरक्षा, ड्रग्स और आत्मानुशासन के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में सड़कों पर प्रतिदिन सैकड़ों दुर्घटनाएँ हो रही हैं। ऐसे में छात्र-छात्राओं को कानूनी समझ के साथ-साथ ये जानकारी भी होनी चाहिए कि ड्रग्स बहुत घातक हैं, और इसका मानसिक और शारीरिक दुष्प्रभाव बहुत खतरनाक होता है। श्री पाठक ने कहा कि बच्चों द्वारा आत्महत्या की प्रवृति भी लगातार बढ़ती जा रही है, ऐसे में अभिभावक अपने बच्चों पर नियंत्रण और संतुलन बनाते हुए समानुसार गाइडेंस और काउंसलिंग भी करते रहें। स्वस्थ व्यक्ति ही यातायात नियमों के अनुसार यात्रा करता है।

पैनल अधिवक्ता श्री महिपाल जी ने सड़क सुरक्षा विषय पर विस्तारपूर्वक बताया। उन्होंने कहा कि नाबालिग बच्चे या किशोर गाड़ी कदापि न चलाएँ क्योंकि ये अपने आप में बड़ा अपराध है। चूंकि यातायात संबंधी कई नियम हैं जिन्हें हमें जानना का प्रयास करना चाहिए, अन्यथा पुलिस द्वारा पकड़े जाने पर 1000 रूपये से 10000 रूपये तक अर्थदंड का प्रावधान है। अतः आवश्यक है कि हम यातायात संबंधी नियमों से परिचित हों ताकि सड़क पर चलते हुए सुरक्षित रहें।

कोतवाली बाजपुर श्री गोविंद सिंह मेहता ने बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त की और कहा कि दुर्घटनाएँ हमारे प्राण छीन लेती हैं। ऐसे में बहुत आवश्यक है कि देश के नागरिक सड़क सुरक्षा और सड़क सुरक्षा सप्ताह के विषय में परिचित हों ताकि हम सुरक्षित रह सकें।

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. के.के. पांडेय ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर एस.आई. रुचिका चौहान, अधिवक्ता गुंजन सिसौदिया, डॉ. रीता सचान, डॉ मनुहार आर्य,डॉ. बी.के. जोशी, डॉ. प्रदीप दुर्गापाल, डॉ. आदर्श चौधरी, डॉ. अतुल उप्रेती, डॉ. जया कांडपाल, डॉ. अतीश वर्मा, डॉ. प्राची फर्त्याल, डॉ. पूजा रानी, डॉ. खेमकरण, डॉ. योगेश पांडेय, डॉ. ललित कुमार, डॉ. संगीता, डॉ. वंदना, डॉ. मेहराज बानो, डॉ. नीलम, श्री रंजीत, डॉ. जय सिंह, डॉ संजय सिंह बिष्ट, श्री हितेंद्र शर्मा, श्री कैलाश, छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक कुमार आदि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन और धन्यवाद ज्ञापन समाजशास्त्र विभाग के डॉ. अनिल सैनी ने किया।

error: Content is protected !!