The National Scholarship Portal is an online portal by the Government of India for applying, processing, verifying and sanction of Government scholarships to students. It aims to reduce discrepancies and provide a common, effective and transparent way to disburse scholarships to students
गौरा देवी कन्याधन अनुदान योजना के अंतर्गत , उत्तराखंड राज्य में निवास कर रहे अनुसूचित जाति , अनुसूचित जाति एंव गरीबी रेखा से नीचे रह रहे समस्त परिवारों के ऐसी बालिकाएँ जो कि राज्य में स्थित केंद्र सरकार/राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड के अधीन किसी विद्यालय में इंटरमीडिएट कक्षा की छात्रा हों , अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य के माध्यम से शैक्षणिक वर्ष 2015-2016 से ऑनलाइन आवेदन पत्र भेज सकती है |